पटना

बिहारशरीफ: आलू उत्पादक किसानों को मूल्य संवर्धन कराने की पहल तेज


निर्माणधीन एकीकृत पैक हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण और दिया आवश्यक निर्देश

बिहारशरीफ (आससे)। उद्योग विभाग द्वारा संचालित उद्यानिक उत्पाद विकास योजना के तहत हर जिले के एक उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत नालंदा जिले में आलू उत्पाद का चयन किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य है आलू से विभिन्न उत्पाद बनाकर आलू का मूल्य संवर्धन करना ताकि इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभ ले सके। इस योजना के तहत बिहारशरीफ के सोहडीह में किसान उत्पादन संगठन द्वारा निर्माणाधीन एकीकृत पैक हाउस का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण बुधवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है। प्लिंथ लेवल तीन फीट उपर दीवार बन सका है। डीएम ने इसके कार्यों में तेजी लाने को कहा। साथ ही 15 अगस्त तक आलू से निर्मित विभिन्न उत्पादों का उत्पादन शुरू करने का निर्देश दिया। सहायक निदेशक उद्यान को विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्युत से जुड़े सभी कार्यों में सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। सहायक निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि एकीकृत पैक हाउस का निर्माण एवं उसके मशीन के कुल का 90 फीसदी सब्सिडी का भुगतान उद्यान विभाग द्वारा किया जायेगा। इस तरह इस योजना से जुड़े किसानों को आलू के मूल्य संवर्धन का भरपूर लाभ मिलेगा।