- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलियां चली हैं. गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया है.
नोएडा. सेक्टर 58 थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार तड़के जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चली हैं. गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की कार और हथियार भी बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि आज सुबह सेक्टर 58 पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद गाड़ी में बैठे दोनों बदमाश पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को घायल कर दिया जबकि दूसरे बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. हालांकि पुलिस ने कॉम्बिंग कर उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश का नाम मोहम्मद अली जैदी है जबकि उसका साथी मोहम्मद शाहिब है.