-
-
- पिछले तीन दिनों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन नहीं
- 27 दिनों में 55 लाख लोगों को लगा है वैक्सीन उनमें से 98490 लोग बिहारशरीफ के
-
बिहारशरीफ (आससे)। कोविड पर नियंत्रण के लिए जिले में टीकाकरण अभियान को लगातार तेज कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। हालांकि दवा के अभाव में वैक्सीनेशन की रफ्रतार कमजोर पड़ रही है। बावजूद इसके सीमित संसाधनों में बेहतर करने का प्रयास चल रहा है। जिले में 13 जुलाई यानी मंगलवार को मात्र 3870 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया, जिसमें 3810 बिहारशरीफ शहर के लोगों को तथा 60 हरनौत में वैक्सीन दिया गया है।
इसके पूर्व बीते कल 12 जुलाई को जिले में मात्र 7640 लोगों को वह भी बिहारशरीफ शहर के लोग है को वैक्सीन दिया गया। 11 जुलाई को बिहारशरीफ शहर के मात्र 740 लोगों को वैक्सीन दिया गया। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पिछले तीन दिनों में आज अगर हरनौत में 60 वैक्सीन के आंकड़ा को छोड़ दिया जाय तो किसी भी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन काम ठप रहा। सिर्फ बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, वह भी पूर्ण रफ्तार में नहीं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो 13 जुलाई तक जिले में 255300 लोगों को 10 जून से लेकर अब तक वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। जबकि यह रफ्तार और अधिक होनी चाहिए। खास बात यह है कि इन लगभग 27 दिनों में जिले में 255300 लोगों को वैक्सीन दिया गया उनमें से 98490 लोग बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के है।
इस प्रकार जिले में अब तक 5 लाख 54 हजार 662 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है, जो जिले में वैक्सीन लेने वालों की संख्या का 27.2 फीसदी है। वहीं 107405 लोगों ने अब तक वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है। इस प्रकार जिले में पहला और दूसरा डोज लेने वाले लोगों की कुल संख्या 662067 है, जबकि 4082808 लोगों को पहला और दूसरा डोज मिलाकर वैक्सीन देना है।