Latest News खेल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: आईसीसी ने दूसरे संस्करण के लिए जारी किया पॉइन्ट सिस्टम,


  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण समाप्त हो चुका है। न्यूजीलैंड के रूप में दुनिया को पहला विजेता भी मिल चुका है। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण की तैयारियां में जुट गई है और इसी कड़ी में उसने प्वॉइंट सिस्टम की घोषणा भी कर दी है। यह प्वॉइंट सिस्टम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) के साथ-साथ उसके अंतर्गत होने वाले और अगले महीने से शुरू होने वाले द्विपक्षीय श्रृंखला में भी लागू होगा।

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक हर टेस्ट मैच के लिए 12 अंक निर्धारित होंगे, इसमें ड्रॉ होने पर चार तो मैच टाई होने पर छह अंक दिए जायेंगे। सीरीज कितने भी मैच की हो उससे अंकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। टीम की रैंकिंग पहले की तरह अंकों के प्रतिशत के हिसाब से होगी। ऐसे में दो मैचों की सीरीज में कुल 24 अंकों की तो तीन मैचों की सीरीज 36 अंकों की होगी।