सकलडीहा। एक तरह मौसम की बेरुखी से बरसात पर जैसे मानो ग्रहण लग गया हैं।जिससे किसान पूरी तरह नहरों व राजवाहो पर आश्रित हो गये है। लेकिन विडम्बना यह है कि सिचाई विभाग की लापरवाही के वजह से खरीफ की फसल के लिए नहरों की सफाई तक नही कराई गयी जिससे नहर झाड़ फूस व विभिन्न प्रकार के घासों से पटी है। इससे नहर में पानी पूरी क्षमता से नही चल रहा। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सकलडीहा विधान सभा भाजपा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने जेसीबी लगाकर नहरों व राजवाहो की सफाई विगत एक सप्ताह से शुरू करायी जो लगातार चल रहा है। भाजपा नेता की इस पहल की किसानों ने सराहना किया है। सिचाई विभाग की उदासीनता से नहरों की साफ सफाई नही हो पायी जिससे किसानों के सामने पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी थी। किसानों की शिकायत पर सकलडीहा विधान सभा प्रभारी भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी प्रभावित गांवों जेसीबी लेकर नहरों की साफ सफाई कराकर किसानों की समस्या दूर करने में जुट हुए है। बुधवार को अमिलाई ओरवा माइनर, पंडुकपुर, माईनर, सकलडीहा अमावल राजवाहा, मनियारपुर खोर माइनर, सेवखर राजवाहा, घरचित तेनुवट राजवाहा को जेसीबी लगाकर साफ कराया। नहरों के साफ होने से पानी की समस्या से निजात मिल रही है।