भारत-जापान मैत्री का प्रतीक ‘रुद्राक्षÓ कन्वेंशन सेंटर होगा जनता को समर्पित
वाराणसी (का.प्र.) । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में कदम रखते हंै तो वह कुछ बड़ी परियोजनाओं को लेकर आते है। इस बार भी वह वाराणसी में पूरी हो चुकी ७४४ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और ८३४ करोड़ की नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री नरेन्द्र मोदी गुरुवारको पूर्वाह्नï लगभग १०.३०बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्टï्रीय हवाई अड्डïे पर पहुंचेगे और वहां से हेलीकाप्टर से सीधे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर जायेंगे जहां एक सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री वहीं पर ७४४ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और ८३८ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें बीएचयू का १०० शैय्या वाला एमसीएचविंग, गोदौलिया में नवनिर्मित मल्टीलेबल पार्किंग स्थल और वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आशापुर में निर्मित रेलवे ओवरब्रिज शामिल हैं । कुल १२०परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। श्री नरेन्द्र मोदी बीएचयू परिसर से सिगरा के नगरनिगम भवन के पास नवनिर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर पहुंचेंगे और उसे जनता को समर्पित करेंगे तथा बौद्घिकजनों के साथ संवाद करेंगे। १८६ करोड़ रुपये की लागत से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर का निर्माण जापान के सहयोग से किया गया है जो भारत- जापान की मैत्री का प्रतीक है। इसमें १२००लोगों के बैठने की क्षमता वाले पूर्णत: वातानुकूलित हाल, डेढ सौ लोगों की क्षमता वाले दो छोटे हाल तथा वीआईपी कक्ष सहित आधुनिक सुविधाओं से युक्त कई चीजों का निर्माण किया गया है। इस कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए जापान में भारत के राजदूत सुजुकी संतोषी, उनकी पत्नी तथा उनके साथ उच्चाधिकारियों का एक दल वाराणसी पहुंच गया है। कन्वेंशन सेन्टर के उदï्घाटन के समय ये सभी लोग प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।