पटना

बिहार में अवैध बालू खनन मामले में 4 डीएसपी पुलिस मुख्यालय तलब


पटना (आससे)। बिहार में अवैध बालू खनन मामले में कार्रवाई बदस्तूर जारी है। बुधवार को दो आईपीएस समेत कई एमवीआई पर गाज गिर गयी। भोजपुर और औरंगाबाद जिले के एसपी को पुलिस मुख्यालय तलब किया गया। जबकि भोजपुर एमवीआई को निलंबित करते हुए मधेपुरा रिपोर्ट करने का परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही गया, पटना, औरंगाबाद के एमवीआई का ट्रांसफर कर दिया गया।

इस कड़ी में आज गुरूवार को 4 डीएसपी पर भी गाज गिर गयी। भोजपुर, डिहरी, औरंगाबाद समेत पाली, पटना के एसडीपीओ पुलिस मुख्यालय तलब किया गया। पंकज रावत-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तनवीर अहमद-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाली पटना, संजय कुमार-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी, और अनूप कुमार-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर औरंगाबाद को मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

दरअसल आर्थिक अपराध इकाई की जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद गृह विभाग ने पुलिस अफसरों के साथ अन्य विभागों के दोषी अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश कर दी है। पुलिस में इस पर एक्शन भी शुरू हो गया है। भोजपुर और औरंगाबाद जिलों में अवैध खनन मामले की जांच ईओयू कर रही थी। जांच पूरी होने का बाद ईओयू ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर दोनों जिलों के एसपी को हटाते हुए पुलिस मुख्यालय तलब किया गया है। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे हैं। जिनको पुलिस मुख्यालय तलब किया गया है। वहीं औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिक हैं। इन्हें भी बालू अवैध खनन मामले में हटाते हुए पुलिस मुख्यालय तलब किया गया है।