चंदौली। सीडीओ अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूजल सप्ताह कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इस दौरान भूजल के विवेकपूर्ण ढंग से दोहन को लेकर लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई। अभियान चलाकर लोगों को भूजल संरक्षण के बाबत जागरूक करने पर विचार किया गया। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि भूजल का अंधाधुंध दोहन हो रहा है जिससे भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में अभियान चलाकर लोगों को भूजल के विवेकपूर्ण दोहन के लिए जागरूक किया जाए। जलनिगम, सिंचाई, भूजल विभाग की ओर से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्हें जरूरत के मुताबिक ही भूजल के दोहन के लिए प्रेरित किया जाए। जल के बिना जीवन की कल्पना बेमानी है। कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान ऐसे लोगों को चिह्नित करें, जो जरूरत से अधिक भूजल का दोहन कर रहे हैं। वहीं बेवजह पानी की बर्बादी भी रुकनी चाहिए। हर हाल में भूजल का दोहन रोकना होगा। तभी जनजीवन सुरक्षित रहेगा। डीडीओ पदमकांत शुक्ला, सहायक अभियंता लघु सिंचाई रामजी, सहायक अभियंता भूजल विभाग राहुल कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता जलनिगम हेमंत सिंह, जल मित्र विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। कोलमंडी में अवैध गतिविधियों पर संगठन रख रहा नजर
Post Views: 300 मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में चंधासी कोल मण्डी के धर्म कांटा स्वामी, कोल व्यापारी मंडी में कार्यरत मुंशी, मेट, लेबर व चंधासी से जुड़े अन्य लोगों से आहृवान किया कि मंडी हित को देखते हुए चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी […]
चंदौली।बलुआ घाट पर लाइट न रहने से लोग परेशान
Post Views: 678 चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर लाइट न जलने से शाम को शव दाह करने वाले लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ है । यहां लगा सभी सोलर लाइट खराब पड़े है। इन दिनों ज्यादा मात्रा में लोग जनपद से शव दाह संस्कार करने आ रहे है। जनपद का […]
चंदौली। रोजगार मेला में ४९ बेरोजगारों को मिला रोजगार
Post Views: 448 चहनिया। क्षेत्र के परासी स्थित ग्रामीण विकास प्रा० आईटीआई कालेज में रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जहा 149 युवाओ ने प्रतिभाग किया। कालेज पर पहुंची अजाकी इण्डिया कम्पनी अहमदाबाद से आयी टीम ने इण्टरव्यु के माध्यम से 49 युवाओ का चयन किया। अजाकि इण्डिया की टीम से आये नागेश […]