गोपालगंज। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाए जाने को लेकर बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श किया गया और उचित दिशा निर्देश जारी किया गया इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारीयों की तैनाती की जाएगी ताकि हर हाल में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जाए।
इसमें आम जनता से भी जिलाधिकारी ने अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए इस त्यौहार को मनाएं और कोविड का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें और कोविद नियमों का पालन करते हुए यह त्यौहार मनाए। जिला प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।