वाराणसी

बाबतपुर हवाई अड्डे पर विमानों की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदान करने वाली संस्था मैं अपनी सेवा की समाप्त


वाराणसी। बाबतपुर हवाई अड्डे पर विमानो का ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदान करने वाली इंडोथाई नाम से संचालित होने वाली संस्था ने अपनी सेवा समाप्त कर दी है। जानकारी के अनुसार यह संस्था वाराणसी सहित अन्य हवाई अड्डे पर एयर एम्बुलेंस, चार्टर्ड सहित कई एयरलाइंस के विमानो का हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग का कार्य करती है। वाराणसी हवाई अड्डे पर इस संस्था में कुल लगभग 70 कर्मचारी कार्यरत हैं जो अब बेरोजगार हो गए हैं। करोना काल में इस संस्था के कर्मचारियों द्वारा काफी योगदान किया गया था। हवाई अड्डे पर उस दौरान हवाई अड्डे पर आकस्मिक सेवा हेतु इस संस्था के कर्मचारी पूर्ण रूप से अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे। हवा में उड़ रहा विमान जब रनवे पर उतरता है और एप्रन पर पहुचता है इस स्थिति में ग्राउंड हैंडलिंग सेवा करने वाले कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। हला की सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि सुविधा व्यवस्था के अभाव में इस कम्पनी की सेवा समाप्त कर दी गयी है।
एयरपोर्ट निदेशक आकाश दीप माथुर ने बताया कि क्वालिटी सम्बंधित मापदंडो के आधार पर इस सेवा को रद्द किया गया है।इस स्थान पर एआईएएस एल नई व्यवस्था के तहत एयरइंडिया करेगी।