उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्कूलोंमें नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन


लखनऊ (आससे)। प्रदेश शासन के निर्देशों को दरकिनार कर निजी स्कूलों में करौना गाइडलाइन का उल्लंघन कर छात्रों को पढ़ाई करने को विवश किया जा रहा है। छात्रों के अनुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा कक्ष में करीब 40 से 50 छात्रों को एक साथ पढ़ाई कराई जा रही है । स्कूलों में रोना गाइडलाइन को दरकिनार कर कक्षाओं के संचालन का आरोप लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूलों में प्रधानाचार्य द्वारा क्लास में बैठने के लिए एक बेंच पर करीब चार से पांच बच्चो की एक साथ बैठाया जाता हैं। छात्रों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की बात कहने पर शिक्षक छात्रों को दूसरे क्लास मे जाने के अलावा घर पर बैठने की नसीहत देकर चुप करा देते हैं। पढ़ाई के लिए एक दूसरे से सटकर बैठ रहे छात्रों एवं उनके अभिभावकों में पुराना संक्रमण को लेकर आशंका व्याप्त है। वही अभिवावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को निजी स्कूलों द्वारा करोना गाइडलाइन को दरकिनार कर कक्षाएं संचालित किए जाने के संबंध में जानकारी देने पर निजी स्कूल प्रबंधनों के रसूख के आगे बेबस अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर है।