- चीन के हेनान प्रांत में मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है और पांच लोगों के लापता होने की खबर है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार, जल निकासी अंडरपास प्रांतीय राजधानी झेंग्झौ में जिंगगुआंग रोड सुरंग में बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं, जहां मंगलवार से कई वाहन फंसे हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने कहा कि सुरंग में अभी भी बड़ी मात्रा में पानी है, जहां हताहत होने की सूचना है। इससे हताहतों की सही संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। चीन में 16 जुलाई को शुरू हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से अब तक 7.5 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इससे लगभग 576,600 हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हो गई है और पूरे प्रांत में 3,800 से अधिक घर गिर गए हैं, जिससे 13.9 बिलियन अरब युआन (2 अरब डॉलर) से अधिक का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।