- नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहली मेडल जीतने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल, गोल्ड में बदल सकता है। दरअसल इस प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की वेटलिफ्टर झीहुई होऊ का डोपिंग रोधी अधिकारियों द्वारा टेस्ट किया जाएगा। यदि वह इसमें विफल रहती हैं, तो नियम के अनुसार भारतीय भारत्तोलक मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल, गोल्ड में बदल जाएगा।
सूत्रों के अनुसार होऊ को एंटी डोपिंग एजेंसी ने टोक्यो में ही रहने के लिए कहा है और उनका परीक्षण किया जाएगा। झीहुई होउ ने शनिवार को कुल 210 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था और एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था।
हालांकि मीराबाई चानू स्नैच में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर नहीं कर सकीं और स्नैच में उन्होंने 87 किग्रा का वजन उठाया और वह जिहुई से ही इसमें पीछे रहीं जिन्होंने 94 किग्रा से नया ओलंपिक रिकार्ड बनाया। चीन की भारोत्तोलक का इसमें विश्व रिकार्ड (96 किग्रा) भी है।