- पेगासस जासूसी विवाद और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों सहित अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को भी लोकसभा औऱ राज्यसभा की कार्रवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले दोनों सदनों की शुरुआत कारगिल शहीदों को नमन करते हुई और साथ ही ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को टोक्यो में दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्रवाई अच्छे से नहीं चल पाई है।
राज्यसभा
राज्यसभा की कार्रवाई 4 बजे तक के लिए फिर से स्थगित कर दी गई है। बता दें कि दो बार के स्थगन के बाद जैसे ही 2 बजे सदन की कार्रवाई शुरू हुई, पीठासीन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का नाम पुकारा। ईरानी ने स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) संशोधन विधेयक 2012 को वापस लिए जाने का प्रस्ताव पेश जिसे ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद उन्होंने नौचालन के लिए सामुद्रिक सहायता विधेयक पर चर्चा जारी रखने के लिए भाजपा के सदस्य जुगलसिंह माथुरजी लोखंडवाला का नाम पुकारा। लोखंडवाला ने बोलना आरंभ ही किया था कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के निकट पहुंच नारेबाजी करने लगे। इसके बाद 3 बजे तक कार्रवाई स्थगित कर दी गई लेकिन सदन फिर शुरू होने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया और इसे 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।