Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए लॉकडाउन को 23 मई तक बढ़ाया गया


  1. भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपा रखा है, ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए मौजूदा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 23 मई तक बढ़ा दिया है। बांग्लादेश में पांच अप्रैल को एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था। इसके तहत सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी गयी और बाजार बंद कर दिए गए।

राष्ट्रीय पाबंदियों को बाद में पाबंदी 28 अप्रैल, फिर पांच मई तक और फिर 16 मई तक बढ़ा दी गयी। कैबिनेट डिविजन ने रविवार को एक नोटिस में कहा, ”महामारी की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन की पाबंदी 16 मई से आगे बढ़ायी जा रही है।” वहीं, ईद की छुट्टियों पर अपने-अपने घर गए लोग पाबंदी के बावजूद ढाका लौटने लगे हैं। सरकार ने ईद के दौरान पाबंदी में ढील दी थी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 12,149 हो गयी है। वहीं, संक्रमण के 363 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 780,159 हो गयी है। देश में अब तक 722,036 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।