पटना

जहानाबाद: उर्स हिंदु-मुस्लिम की एकता की बड़ी मिसाल : विधायक


जहानाबाद। नगर परिषद क्षेत्र के इरकी स्थित मौलाना शुकुरबाबा रहमनतुल्ला के सालाना उर्स के मौके पर स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने सोमवार की देर शाम चादरपोशी की। चादरपोशी के बाद अमन चौन, खुशहाली, आपसी एकता, भाईचारा और देश को कोरोना महामारी से बचाने की दुआ मांगी गयी। मौके पर विधायक ने लोगों से सम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मौलाना शुकुरबाबा रहमनतुल्ला के मजार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है। मौलाना शुकुरबाबा रहमनतुल्ला सभी की मुरादें पूरी करते हैं। इन की महिमा अपरंपार है। विधायक श्री यादव ने कहा कि यहां का उर्स हिंदु-मुस्लिम-ईसाई की एकता की बहुत बड़ी मिसाल है। यहां सभी समुदाय की भागीदारी काफ़ी बढ़-चढ़कर होती है, जो जिले ही नही राज्य के लिए धार्मिक सौहार्द की मिसाल है। उन्होंने मजार के विस्तार पर हर स्तर पर साथ मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर इरकी निवासी पप्पु मल्लिक, अरमान मल्लिक सहित कई लोग मौजूद थे।