पटना

बिहार, मप्र और राजस्थान के लोगों में सबसे ज्यादा एंटीबॉडी


सीरो सर्वे की रिपोर्ट केरल में सबसे कम

नयी दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और गुजरात समेत देश के कई राज्यों के लोगों में 70 फीसद से अधिक कोविड एंटीबॉडी पायी गयी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) द्वारा पिछले महीने कराये गये सीरो सर्वे की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश की 79 फीसद और राजस्थान की 76 फीसदी आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी है। वहीं, इस मामले में केरल सबसे पीछे है। यहां के सिर्फ 44 फीसद लोगों में ही एंटीबॉडी मिली है।

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान कोविड-19 एंटीबॉडी के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। रिपोर्ट के अनुसार जून-जुलाई में राजस्थान के विभिन्न शहरों से कुल 1,226 रैंडम सैंपल लिये गये। जब इन नमूनों का परीक्षण किया गया तो 934 नमूनों में एंटीबॉडी पायी गयी। इस सर्वे रिपोर्ट ने राज्य के लोगों में कोविड एंटीबॉडी की मौजूदगी का संकेत दिया है। सीरो सर्वे रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश भर में सबसे ज्यादा एंटीबॉडी मध्य प्रदेश के लोगों में पायी गयी है, जो कि लगभग 79 फीसदी आबादी में है। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ढाई महीने (अप्रैल, मई और मध्य जून तक) में करीब 6 लाख पॉजिटिव केस मिले थे। कोरोना वायरस के कारण 6,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश अपनी 79 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है, जबकि राजस्थान 76.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, बिहार के लोगों में 75.9 प्रतिशत, गुजरात में 75.3 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 74.6 प्रतिशत, उत्तराखंड में 73.1 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 70.2 प्रतिशत एंटीबॉडी पायी गयी है।

इसी तरह कर्नाटक के 69.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है। इसके बाद, तमिलनाडु में 69.2 फीसद, ओडिशा में 68.1 फीसद, पंजाब में 66.5 फीसद, तेलंगाना में 63.1 फीसद, जम्मू-कश्मीर में 63 फीसद, हिमाचल प्रदेश में 62 फीसद, झारखंड में 61.2 फीसद, पश्चिम बंगाल में 60.9 फीसद, हरियाणा 60.1 फीसद, महाराष्ट्र 58 फीसद, असम 50.3 फीसद और केरल में सबसे कम 44.4 फीसद एंटीबॉडी मिली है।