- मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में विलन और रियल लाइफ में हीरो का किरदार निभा रहे एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं, आज एक्टर का स्पेशल दिन है। सोनू सूद 30 जुलाई को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए खास विश मांगते नजर आए हैं। जिसे जान फैंस ने एक बार फिर उन्हें मसीहा बताना शुरू कर दिया है।
एक लीडिंग टेबलॉयड से बात करते हुए सोनू ने अपने 48वें बर्थडे (Happy Birthday Sonu Sood) पर इच्छा जताई है कि,’मेरे लिए ये काफी बड़ी बात है, मैं अपने फैंस और देश की जनता के जरिए बरसाए जा रहे प्यार को देखकर बेहद खुश हूं। मैंने लोगों की मदद के लिए जो कैंपेन शुरू किया वो आज किसी गांव या राज्य पर बेस्ड नहीं है। मेरा कैंपेन पूरे देश में फैल चुका है। मैं इसे और आगे तक बढ़ाना चाहता हूं।’
सोनू सूद ने आगे कहा,’मैं सोच रहा हूं कि आने वाले सालों में भारत देश में सभी को मुफ्त शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। मुझे कई राज्यों से कॉल और मैसेज आ रहे हैं। मेरे जन्मदिन पर भी कई लोग साइकिल और बाइक से मुंबई आए हैं। लोगों तक पहुंचने और उनकी मदद करने के लिए एक मजबूत ढांचा बनना, बहुत बड़ा चैलेंज है।’