Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे संभालेंगे भारतीय नौसेना के उप प्रमुख का कार्यभार


  • वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे Vice Admiral SN Ghormade आज से भारतीय नौसेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे. एस एन घोरमडे वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार की जगह लेंगे.इससे पहले जी अशोक कुमार भारतीय नौसेना के उप प्रमुख थे. अशोक कुमार आज शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इससे पहले घोरमडे आठ मार्च से एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन एवं प्रशिक्षण) के उप प्रमुख का पदभार संभाल रहे थे.

घोरमडे ने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ-साथ नौसेना (संचालन) महानिदेशक के रूप में भी काम किया है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक की पढ़ाई करने वाले घोरमडे 1 जनवरी, 1984 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. घोरमडे विदेश मंत्रालय में निदेशक (सैन्य मामलों) के अलावा नौसेना मुख्यालय में कर्मियों के निदेशक, नौसेना योजना के निदेशक और नौसेना की संयुक्त निदेशक भी रह चुके हैं.