Latest News नयी दिल्ली बंगाल

Abhishek Banerjee के काफिले पर हमला, BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप


  • नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला हुआ है. अभिषेक फिलहाल त्रिपुरा के दौरे पर हैं जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर काफिले पर हमला करने का आरोप लगाया है. अगरतला से अभिषेक बनर्जी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ लोग उनकी गाड़ियों पर लाठी बरसाते नजर आ रहे हैं.

काफिले पर हमले का आरोप लगाते हुए अभिषेक बनर्जी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें त्रिपुरा की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा गया है. ट्वीट पर उन्होंने लिखा, ‘त्रिपुरा में बीजेपी के शासन में लोकतंत्र, वेलडन बिप्लव देव, राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए.’ इस ट्वीट में अभिषेक बनर्जी ने त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब को टैग भी किया है.