Uncategorized बिजनेस


ग्रासिमने 5,000 करोड़के निवेशके साथ पेन्ट व्यवसायमें किया प्रवेश
मुंबई। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पेंट्स के कारोबार में प्रवेश की शुक्रवार को घोषणा की, जिसमें अगले तीन वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा। घरेलू पेंट कारोबार में फिलहाल तीन कंपनियां -एशियन पेंट्स, कंसाई नेरोलैक और बर्जर पेंट्स हावी हैं। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने बोर्ड की बैठक के बाद कहा, ”पेंट्स के कारोबार में प्रवेश करने का फैसला कर के ग्रासिम ने एक रणनीतिक-उत्पाद चुना हैं। कंपनी कारोबार के विस्तार के नए रास्ते खोजती रहती है। ग्रासिम का लेखा-जोखा मजबूत है। इससे इस नए कारोबार को शक्ति प्राप्त होगी।ÓÓ कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने अगले तीन वर्षों में नए कारोबार के लिए 5,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को मंजूरी दी है।
ग्रेसिम की शुरुआत 1947 में एक कपड़ा निर्माता के रूप में हुई थी, लेकिन तब से, यह एक अग्रणी विविध कारोबार करने वाली कंपनी के रूप में विकसित हुआ है। इसकी अनुषंगी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी है।