- देश में आईएसआईएस आतंकवादी संगठन अपना पैर पसार रहा है और देश के दक्षिणी भाग में इस संगठन ने काफी तेजी पकड़ी हुई थी। तो वहीं, देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मसले को लेकर काफी सतर्क थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में कर्नाटक के भटकल से जुफरी जवाहर दामुदी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उसने विभिन्न चैट प्लेटफॉर्म पर कई फर्जी आईडी बनाए थे।
एनआईए के एक अधिकारी ने यहां बताया कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने केरल आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में जवाहर को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि जवाहर लोगों से संवाद करने के लिए विभिन्न चैट प्लेटफॉर्म पर कई आईडी का उपयोग कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि वह कट्टरपंथी बना रहा था और समूह में शामिल होने के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा था।
गिरफ्तारी के दो दिन बाद एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, बेंगलुरु और मंगलुरु में पांच स्थानों पर तलाशी लेने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई, जो गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अमीन और उसके सहयोगियों के साथ एन्क्रिप्टेड चैट प्लेटफॉर्म पर विभिन्न समूहों या चैनलों के माध्यम से लगातार संपर्क में थे और आईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाया था।