जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय के निदेशानुसार शुक्रवार को जिला निबंधन सह परामार्श केन्द्र में श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया गया। इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी भरत जी राम द्वारा बताया गया कि बीएआरसी सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आये हुए रोजगार चाहने वाले युवाओं में कुल 320 बायोडाटा प्राप्त किया गया था, जिसमें 145 आवेदकों का स्थल पर चयन किया गया है। जबकि बाकी आवेदको को साक्षात्कार को लेकर बुलाया गया है। वहीं गुड वर्कर कम्पनी द्वारा 213 बायोडाटा के विरूद्ध 45 आवेदको का ऑन स्पॉट चयन किया गया है और शेष का चयन प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि रिटेल सर्विस के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देने हेतु 45 महिला आवेदको का चयन किया गया है। इनमें से 35 आवेदकों का चयन कर 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा तदनुपरांत उन्हें संस्था द्वारा नौकरी प्रदान किया जाएगा जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन कैम्प में कुल 225 लोगों का नियुक्ति को लेकर चयन की यह प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। जॉब कैम्प में कौशल विकास प्रबंधक भरत भूषण एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।