- पटना। जातीय जनगणना के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता आज यानी कि शनिवार को बिहार की सड़कों पर उतरे हुए हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान जातीय जनगणना कराए जाने, आरक्षण में बैकलॉग व्यवस्था लागू करने और मंडल आयोग की अनुशंसा लागू करने संबंधी मांग की जा रही है। प्रदर्शन के बाद इन मांगों का ज्ञापन सभी जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। वहीं शुक्रवार को इसकी तैयारी में जुटे हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमलोग जातीय जनगणना की मांग पर अड़े हैं और यह होना ही चाहिए। जगदानंद सिंह ने बताया कि बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर राजद का यह प्रदर्शन होगा।
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है कि क्यों कि ऐसा होने से सभी जातियों को उनका हक मिल सकेगा। कुछ लोग केवल लोगों को भ्रमित करने में जुटे हुए हैं, जनता सब देख रही है। जगदानंद सिंह ने कहा कि बेरोजगार युवा वर्ग से लेकर हमारे सभी शांतिपूर्ण तरीके से सड़क पर उतरकर अपना अधिकार मांगेंगे और किसी का अधिकार नहीं छीनेंगे।
बता दें कि 7 अगस्त 1990 को प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने संसद में मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान किया था। इसीलिए राजद आज यानी कि 7 अगस्त के दिन को मंडल दिवस के रूप में मना रही है और मंडल कमीशन की तमाम सिफारिशें जिनको अब तक लागू नहीं किया गया है उनको भी लागू करने की मांग उठाएगी।