Latest News पटना बिहार

Bihar: आज से प्रतिदिन खुलेंगी सभी दुकाने, शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल से भी प्रतिबंध हटा


  • बिहार में अनलॉक 5 के तहत आज से खुलेंगी सभी दुकानें शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल खोलने की भी मिल मंजूरी इन संस्थानों के कर्मचारियों का टीकाकरण अनिवार्य होगा

पटना : बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी को देखते हुए नीतीश सरकार ने राज्य में कोरोना नियमों में कुछ ढील देने की घोषणा की है । आज से अनलॉक 5 के तहत नियमों और प्रतिबंधों को कम किया जाएगा । अनलॉक 5 में चरणबद्ध तरीके से शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान फिर से खुलेंगे । साथ ही सरकारी निर्देशानुसार, आज से कक्षा 9 और 10 के लिए स्कूल भी खोले जा रहे हैं लेकिन कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए अभी शारीरिक कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होगी ।

बिहार में अनलॉक साहिब दिशा निर्देश 7 अगस्त से 25 अगस्त तक लागू होंगे मुख्यमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अनलॉक 4 की गाइडलाइन की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई है।

प्रतिदिन खोल सकेंगी सभी दुकानें

बिहार में सभी दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान अब रोजाना खुलेंगे । हालांकि इनका संचालन शाम 7:00 बजे तक ही करने की अनुमति दी गई है । इन प्रतिष्ठानों के संचालन में सप्ताहांत के बाद बंद होने को भी ध्यान में रखा जाएगा, जो अभी भी बिहार में लागू है । हालांकि राज्य में प्रतिष्ठान केवल उन्हीं कर्मचारियों को अनुमति दे देंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगाया गया है । जिन कर्मचारियों को टीका लगाया गया । उनकी सूची स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी भेजी जानी चाहिए।