कमालपुर। धानापुर विकास खण्ड के महराई गांव के ग्रामीणों ने गांव के बाहर बने यात्री विश्राम स्थल की दीवाल पर सीधा-सीधा लिखा है कि रोजगार, शिक्षा एवं विकास से दूर ग्रामीण 2022 के विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के 70 साल से अधिक बीत गए लेकिन महराई गांव में अभी तक एक विद्यालय नहीं बन पाया। बच्चे 3 किलोमीटर दूर जाकर रायपुर बगिया में पढऩे जाते हैं। जबकि महराई में 2000 से अधिक वोटर है। यही नही यहां के लोगों को 5 किलोमीटर दूर जाकर कोटेदार के यहां से खाद्यान्न लेना पड़ता है। गांव में नाली, खड़ंजा आदि का विकास अभी तक नहीं किया गया है। ग्रामीण आज भी कीचड़, माटी में रास्ते से होकर गुजरते हैं। सूचना पाकर महराई गांव पहुचे सपा राष्ट्रीय सचिव ग्रामीणों ने गांव की गिन गिन कर समस्याओं को रखना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की बातों को बारीकियों से सुना और कहा कि 2022 में मेरे विधानसभा का पहला गांव होगा जहाँ बुनियादी सुविधाओं को घर घर मे मिलेगा यह कहते ही ग्रामीणों ने एक शुर में तालियां बजाकर राष्ट्रीय सचिव की जय कारी लगाना शुरू कर दिया। ग्रामीण अश्विनी तिवारी ने बताया कि अगर हमारी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं करते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।