जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो विज्ञापन कंपनी को सफाई जारी करनी पड़ी। पेशेवर स्कायडायविंग इंस्ट्रक्टर निकोल स्मिथ लुडविक 30 सेकंड लंबे इस वीडियो में नजर आ रही हैं। एयरलाइन कंपनी का विज्ञापन करती हुई कुछ तख्तियां एड की शुरुआत में वे दिखा रही हैं, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद कैमरा पीछे जाता है, तो पता लगता है कि लुडविक बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर हैं। इसके बाद वीडियो में दुबई शहर का एक शानदार नजारा दिखाई पड़ता है। अब इस एड के सामने आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाने लगे थे।
