दो महिलाओं दो पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक पुरुष, जिसे अपराधी माना गया उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसमें कहा गया, माना जाता है कि सभी की मौत गोली लगने से हुई है।
डेवोन कॉर्नवाल पुलिस ने कहा कि गोली लगने से घायल हुए एक अन्य महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
प्लायमाउथ सटन डेवोनपोर्ट के सांसद ल्यूक पोलार्ड ने कहा कि शूटिंग में मारे गए लोगों में से एक 10 साल से कम उम्र का बच्चा था।
यूके की गृह सचिव प्रीति पटेल ने ट्वीट किया, प्लायमाउथ की घटना चौंकाने वाली है मेरी संवेदना प्रभावित लोगों के साथ है। मैंने मुख्य कांस्टेबल से बात की है अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है।