Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली

बाबा रामदेव की Ruchi Soya को SEBI से FPO लॉन्च करने की मंजूरी मिली


  • मुंबई . प्राइमरी मार्केट में तेजी के बीच एक और एफपीओ को मंजूरी मिल गई है. सेबी ने FPO लाने के लिए रुचि सोया के आवेदन को मंजूरी दे दी है. बता दें कि रूचि सोया का मालिकाना हक बाबा रामदेव की पतंजलि आर्युवेद के पास है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह FPO 4,300 करोड़ रुपये का होगा.

जून महीने में रूचि सोया ने इस FPO के लिए पेपर दाखिल किए थे. इस FPO से हासिल आधे से अधिक पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज के बोझ को घटाने में किया जाएगा. इस FPO से कंपनी को सेबी के निम्नतम 25 फीसदी पब्लिक शेयर होल्डिंग नियम का पालन करने में सहायता मिलेगी.

प्रमोटरों को इस राउंड में कम से कम 9 फीसदी शेयर बेचने होंगे
बता दें कि Securities Contract (Regulation) Rules, 1957 के मुताबिक, किसी लिस्टेड कंपनी में निम्नतम पब्लिक शेयर होल्डिंग 25 फीसदी होनी चाहिए. इस नियम को पूरा करने के लिए रूचि सोया के प्रमोटरों को इस राउंड में कम से कम 9 फीसदी शेयर बेचने होंगे.