- मुंबई। टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ अगले हफ्ते वापसी करने जा रहा है। इस बार की थीम ‘जवाब आप ही हो’ है, साथ ही सीजन हर इंसान और ‘ज्ञान, ध्यान और सम्मान’ के उनके अधिकार का जश्न मनाने वाला है। हर बार की तरह इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही शो को होस्ट करते नजर आएंगे। कौन बनेगा करोड़पति के तेरहवें सीजन को लेकर महानायक भी काफी खुश हैं। साथ ही 21 साल के बॉन्ड का जश्न मनाते देखे गए हैं।
केबीसी (KBC) के हर सीजन में कोई ना कोई बदलाव देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ नजारा इस बार भी देखने को मिलने वाला है। शो के फॉर्मेट में 13वें सीजन में 5 बड़े बदलाव हुए हैं। जहां, 13 वें सीजन से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (Fastest Finger First) हटा दिया गया है, तो वहीं इस बार शो में दर्शकों की सेट पर वापसी भी हो रही है। KBC में इस बार एक नहीं, दो नहीं बल्कि 5 बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। जो इस प्रकार हैं-
1. सीजन 13 हर शुक्रवार को ‘शानदार शुक्रवार’ के रूप में मनाएगा। स्पेशल एपिसोड में, जीवन के सभी क्षेत्रों के सेलिब्रिटी मेहमान एक सोशल कारण के लिए खेलते दिखेंगे।
2. खेल के फॉर्मेट में सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इस बार ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ में परिवर्तन किया गया है। इस सीजन तीन सामान्य ज्ञान के सवालों का सबसे कम समय में जवाब देकर शख्स को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा।
3. शो में दर्शकों की वापसी के साथ ही ‘ऑडियंस पोल’ भी वापस आ रहा है। कोविड-19 के दौरान सीजन 12 में इस लाइफलाइन को खत्म कर दिया गया था। इस सीजन में तीन अन्य लाइफलाइन 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन भी शामिल होंगे।
4. ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के नए सेट को नया लुक दिया गया है। इस बार फर्श को एलईडी के साथ डिजाइन किया गया है। जिसे देख कंटेस्टेंट्स और फैंस की एक्साइटमेंट हाई होना जाहिर है।
5.गेम टाइमर का नाम बदलकर ‘धुक-धूकी जी’ कर दिया गया है। क्योंकि हॉट सीट पर बैठकर लोगों की धुक-धूकी अपने आप ही बढ़ जाती है।