Latest News महाराष्ट्र राष्ट्रीय

नारायण राणे के बंगले को BMC का नोटिस, मंत्री ने शिवसेना पर लगाया आरोप


मुंबई, । बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मुंबई के पाश इलाके जुहू में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ( Narayan Rane) के बंगले को निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया है। इस पर नारायण राणे का कहना है कि मैं उस दिन दिल्ली में था जब मुझे पता चला कि बीएमसी ने मुझे मेरे घर पर नोटिस जारी किया है। 1991 के विकास नियंत्रण विनियमों के अनुसार 17 सितंबर 2009 को इस घर को एक प्रसिद्ध आर्किटेक्ट द्वारा पूरा किया गया था। इस भवन में एक इंच भी अवैध निर्माण नहीं किया गया है। मेरे परिवार के आठ सदस्य यहां रहते हैं और यहां कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होती है। लेकिन शिवसेना ने बीएमसी से शिकायत की और बीएमसी ने ये नोटिस जारी कर दिया।

गौरतलब है कि आदिश नाम का यह बंगला मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाके के पश्चिमी नागरिक वार्ड में स्थित है। गुरुवार को बीएमसी के सहायक अभियंता (भवन एवं कारखाने) ने बंगले के मालिक को नोटिस जारी किया था। हालांकि नोटिस में किसी का नाम नहीं है, लेकिन बीएमसी सूत्रों का कहना है कि अवैध निर्माण की शिकायतों की जांच के लिए नगर निगम की ओर से ऐसा नोटिस जारी किया गया है।