- लखनऊ: शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है. मशहूर शायर पर आरोप है कि उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों (Taliban) से कर के दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है. तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि (Maharishi Valmiki) से करने के आरोप में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Uttar Pradesh’s capital Lucknow) की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया है. बता दें कि कि एक चैनल पर चर्चा के दौरान मुनव्वर राना ने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी.
मुनव्वर राना ने एक चैनल में तालिबान पर चर्चा के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी. इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है और महर्षि बाल्मीकि के अनुयायी बेहद नाराज हैं.
हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी श्याम शुक्ला ने बताया कि वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती की तहरीर पर राना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि भारती ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मुनव्वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करके देश के करोड़ों दलितों का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है. भारती के अलावा आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने भी राना के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.