Latest News खेल

World U20 Athletics Championships : अमित ने भारत को दिलाया एक और पदक


  • भारतीय धवाक अमित खत्री ने इस समय केन्या के नैरोबी में खेली जा रही अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक अपने नाम किया है. अमित ने पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक में रजत पदक जीता है. भारतीय धावक ने 42 मिनट 17.94 सेकेंड में रेस पूरी की. यह भारत का इस चैंपियनशिप में दूसरा पदक है. इससे पहले मिक्स्ड रिले 4 गुणा 400 मीटर में भारत ने कांस्य पदक जीता था. अमित अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं.

अमित ने इस सीजन सबसे अच्छा समय 40 मिनट 40.97 सेकेंड का निकाला था. अमित रेस में आगे चल रहे थे लेकिन वह ड्रिंक टेबल पर कुछ देर के लिए रुक गए और इसी बीच केन्या के हेरीस्टोन वानयोन्यी आगे निकल गए और फिर उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. उनके पास स्वर्ण पदक आया. स्पेन के पॉल मैक्ग्रा 42 मिनट 26.11 सेकेंड का समय निकाल कर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

मिक्स्ड टीम ने रचा इतिहास

इससे पहले भारत ने 18 अगस्त को 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले (4×400 Metere Mixed Relay) रेस में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. भारत के भरत, कपिल, सुमी और प्रिया मोहन ने 3.20.60 मिनट के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय एथलीट्स ने सीजन का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. नाइजीरिया को इस इवेंट का गोल्ड और पोलैंड को सिल्वर मेडल मिला. नाइजीरिया को 3:19.70 मिनट और पौलैंड को 3:19.80 मिनट के समय के साथ क्रमश: पहला और दूसरा स्थान मिला. 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली ही बार शामिल