चंदौली

चंदौली।आरपीएफ थाने पर मना रक्षाबंधन पर्व


मुगलसराय। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-२ स्थित वेस्ट पोस्ट आरपीएफ थाना पर शनिवार को रक्षाबंधन पर्व ७ डे फाउण्डेशन की ओर से रक्षा बंधन का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान फाउण्डेशन की ओर से वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा एवं वेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार तथा रेसूबजवानो को पवित्र रक्षा सूत्र बांधा गया। इस दौरान आरपीएफ की मेरी सहेली टीम को आर्गेनिक पैड का एक पैकेट भेंट स्वरुप प्रदान किया गया। ट्रेनो में सफर करने वाली महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए सराहना भी किया गया। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की लोगों द्वारा काफी सराहना भी हुई। विदित हो कि रक्षाबंधन पर्व का आयोजन शनिवार की सायं किया गया। इस अवसर पर फाउण्डेशन की महिलाएं आरपीएफ के अधिकारियों सहित जवानो को बारी-बारी से रक्षासूत्र बांधा गया। इस अवसर पर फाउण्डेशन के कोमल गुप्ता, बिन्दुमति गुप्ता, वसुन्धरा शर्मा, संगीता शर्मा, संस्कृति शर्मा, राहुल चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।