चंदौली

चंदौली। उत्कृष्ट पुरस्कार मिलने पर जतायी खुशी


चहनियां। महुअरकला स्थित राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश सिंह को बीते शनिवार की देर शाम को अयोध्या में सीबीएसई द्वारा आयोजित मेगा समिट में शिक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने के कारण अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय को पुरस्कार मिलने पर संस्था के संस्थापक चेयरमैन पंडित लल्लन आर तिवारी व सचिव राहुल एल तिवारी सहित सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकलां को इंटरनेशनल यूनाइटेड एजुकेशनिस्ट्स फ्रेटरनिटी आई यू इ एफ द्वारा शनिवार की शाम को अयोध्या में आयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय मेगा समिट में सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 मिला। उक्त पुरस्कार सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा प्रिंसिपल बृजेश सिंह को देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय को उक्त पुरस्कार मिलने की सूचना पर संस्थापक चेयरमैन पंडित लल्लन आर तिवारी व सेक्रेटरी राहुल एल तिवारी ने बजरिए मोबाइल संस्था के सभी कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी में मिलने वाला यह पुरस्कार सिर्फ पुरस्कार ही नही बल्कि यह भगवान का प्रसाद है। इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया।