चिरैयाकोट (मऊ),स्थानीय नगर में पुलिस की लापरवाही और लचर कानून व्यवस्था के कारण साढ़े पाँच साल बाद फिर एक व्यवसायी बदमाशों की गोली का शिकार हो गया। इस घटना में चिरैयाकोट-खरिहानी मार्ग पर वार्ड नं 10 दरियापट्टी के निवासी सूर्यनाथ गुप्ता पुत्र स्व०चन्द्रमणि उम्र लगभग 65 वर्ष किराना व खाद व्यवसायी की सोमवार/मंगलवार की रात को लगभग 12:10 पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यनाथ गुप्ता सोमवार/मंगलवार की रात खाना खाकर अपने घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सोये हुए थे।उसी रात को लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली मारकर फरार हो गये। घटना के समय परिजन घर में सोये हुए थे। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक आये तब तक बदमाश फरार हो गये। आनन-फानन में परिजन नगर के एक चिकित्सक के यहाँ के लिए गये। उसके बाद परिजन उन्हें लाईफ लाईन अस्पताल आजमगढ़ लेकर चले गये।वहाँ से रेफर होने के बाद वेदान्ता अस्पताल गये और लगभग ढाई बजे चिकित्सकों ने सूर्यनाथ गुप्ता को मृत घोषित कर दिया और बताया कि गोली सिर में फंसी हुई है। घटना के 20 मिनट बाद ही सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह तथा डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भी डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गये। परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं घटना के बावत कोई कारण भी सामने नहीं आ रहा। इस घटना से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचंद साहू तथा वरिष्ठ महामंत्री अब्दुल सत्तार कुरैशी ने बताया कि इस घटना के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद रहेगी।