पटना

सरकारी ट्रेनिंग कॉलेजों के डीईएलएड में दाखिले का बदला शिड्यूल


आवेदन देने की तिथि 10 तक बढ़ी, दाखिला तीन नव. तक, आठ से पढ़ाई

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के डीईएलएड पाठ्यक्रम में दाखिले का शिड्यूल बदल गया है। संशोधित शिड्यूल के तहत दाखिले के लिए आवेदन देने की तिथि 10 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है।

शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ. विनोदानन्द झा के हस्ताक्षर से सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों तथा प्रखंड शिक्षक शिक्षा संस्थानों के प्राचार्यों को जारी किये गये हैं। संशोधित शिड्यूल के मुताबिक दाखिले के लिए 10 सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे। मेधा सूची का निर्माण एवं नामांकन समिति की बैठक 18 सितंबर को होगी। 22 सितंबर को मेधा सूची का प्रकाशन होगा। इस पर आपत्ति 29 सितंबर तक ली जायेगी।

आपत्तियों के निराकरण के बाद छह अक्तूबर तक अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होगी। अंतिम मेधा सूची में सीट के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची एवं कोटिवार व विषयवार प्रतीक्षा सूची होगी। अंतिम मेधा सूची एवं सम्पूर्ण प्रतीक्षा सूची की हार्ड कॉपी 16 सितंबर तक संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा की जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को नामांकन सूचना एसएमएस-ईमेल से नौ अक्तूबर तक दी जायेगी। प्रथम सूची एवं प्रतीक्षक सूची से तीन नवम्बर तक नामांकन होगा। चार नवम्बर को नामांकन प्रक्रिया बंद होगी। पांच एवं छह नवम्बर को कक्षा संचालन की तैयारी होगी। आठ नवम्बर से पढ़ाई शुरू हो जायेगी।