चंदौली

चन्दौली। जनक्रांति यात्रा मीरजापुर को रवाना


चंदौली। जनक्रांति यात्रा जनपद भ्रमण के बाद सोमवार को अब अपने अगले पड़ाव की ओर अग्रसर हुई। इस दरम्यान सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने यात्रा के प्रभारी व जनवादी पार्टी पमुख डा० संजय चौहान को एक मजबूत भरोसे के साथ मीरजापुर जनपद के लिए रवाना किया। विदित हो कि जनक्रांति यात्रा का आगाज 16 अगस्त को बागी बलिया से हुआ था जो 21 अगस्त को नौगढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर से जिले में दाखिल हुई। उक्त यात्रा नक्सल प्रभावित इलाकों में सपा की गूंज को चहुंओर प्रसारित करके चकिया व पचवनिया के रास्ते मुख्यालय पहुंची और सपा कार्यालय पर संक्षिप्त पड़ाव डालने के बाद सैयदराजा विधानसभा होते हुए सकलडीहा के रास्ते मुगलसराय नगर पहुंची और वहीं पर रात्रि विश्राम किया। इस दौरान जनवादी पार्टी प्रमुख डा० संजय चौहान ने इस यात्रा के उद्देश्य व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विजन को कार्यकर्ताओं के बीच रखा। रात्रि विश्राम के बाद जन क्रांति यात्रा 22 अगस्त को भाजपा को सूबे की सत्ता से हटाने के लिए मुगलसराय स्थित शाहिद अज्ञात पेट्रोल पंप से होकर दुल्हीपुर, करवत के रास्ते पड़ाव होते हुए कटेसर, रामनगर, मिल्कीपुर पहुंची। इस अवसर पर महासचिव नफीस अहमद, जिला उपाध्यक्ष परवेज अहमद जोखू आदि शामिल थे।