सकलडीहा। कस्बा सहित चन्दौली मुख्य मार्ग आए दिन हो रही हल्की बारिश में पूरी सड़क गड्ढा होने के कारण जलमग्न दिखाई देने लगता है। इस दौरान कई बार ग्रामीणों ने उच्चधिकारी व राजनेताओं से इसकी शिकायत किया परंतु आज तक सिर्फ कोरे कागज की तरह आश्वासन पर आश्वासन मिलते आए वहीं मंगलवार को सड़क जलमग्न देख सकलडीहा विधायक ने तहसील पहुँच उपजिलााधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया ।जानकारी के अनुसार के अनुसार सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव कार्यकर्ताओं के साथ सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर उप जिलााधिकारी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये। एसडीएम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बार बार धरना समाप्त करने के लिये कहते रहे। लेकिन सपा विधायक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक धरना पर बैठे रहने की चेतावनी दिया। सपाईओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से साढ़े तीन करोड़ रूपया दो किलो मीटर सड़क, नाला व पटरी निर्माण के लिये आया था। जो आज दो साल बाद भी सड़क और पटरी तो दूर नाला भी आधा अधूरा ही है। सड़क निर्माण शुरू कराने को लेकर बार बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कोरा आश्वासन देते आ रहे है। इस मौके पर रविन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह यादव, रविन्द्र यादव, सुभाष यादव, अनिल चौहान, संतोष यादव, बाबूलाल यादव, केशव राजभर, सिंटू यादव, चाखन यादव, धनंजय यादव, शशीकांत भारती, प्रभात यादव, शंकर पांडेय, फैजल खां, बीरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।