- नई दिल्ली। दिल्ली में अब कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में नजर आ रहा है। चरणबद्ध तरीके से दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। अब लगभग सारी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में स्कूलों को फिर से खोलने की चर्चा भी जोरों पर है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है।
बताया जा रहा है कि एक्सपर्ट कमिटी ने स्कूल खोलने पर जोर दिया है। कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार सभी कक्षाओं के लिए अब स्कूल खुल जाने चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक कमिटी की सिफारिश
- सभी क्लास के लिए स्कूल खोले जाएं
- चरणबद्ध तरीके से स्कूल को खोला जाए
- सबसे पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए खोले जाएं स्कूल।
लगातार पांचवे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां पर लगातार पांचवें दिन कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बीते से 24 घंटे में कोरोना के 39 मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 0.06 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं अगस्त महीने में 13 बार 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है।