Latest News पटना बिहार

जातिगत जनगणना पर JDU ने दिखाए तेवर, उपेंद्र कुशवाहा बोले- आपस का मतभेद दूर करे BJP


  • जातिगत जनगणना (Caste Based Census) को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं.जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीजेपी को नसीहत देते हुए आपसी मतभेद दूर करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी में आपस में ही विवाद है. बीजेपी को इसे दूर करना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कराने में कहीं कोई दिक्कत नहीं है, बस सरकार हां कर दे. उनका कहना है कि सरकार के हां करते ही बस एक कॉलम जोड़ना है.

जातीय जनगणना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘हम केंद्र सरकार के संभावित फैसले को लेकर अभी सकारात्मक हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने मना नहीं किया है. इसी बार की जनगणना में जातीय गणना भी हो जानी चाहिए. जानबूझकर ये प्रचारित किया जा रहा है कि इस बार जातीय जनगणना कराने में तकनीकी दिक्कत है. ऐसा कुछ नहीं है. अगर सरकार हां कर दे तो उसी में जाति का एक कॉलम जोड़ा जा सकता है.’