Latest News करियर नयी दिल्ली

ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के रिजल्ट घोषित, करें चेक


  • JIPMAT 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जिपमैट परीक्षा का रिजल्ट (JIPMAT 2021 Result) जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट में ज्वॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए उपस्थित हुए थे, वे एनटीए जिपमैट की ऑफिशियल वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NTA JIPMAT 2021 Result) चेक कर सकते हैं।

बता दें कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2021 को किया गया था। परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित की गई थी। हालांकि, पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 20 जून, 2021 को किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। एनटीए ने 14 अगस्त, 2021 को इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी।

JIPMAT 2021 Result: ऐसे करें चेक

– उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए जिपमैट की ऑफिशियल वेबसाइट- jipmat.nta.ac.in पर जाएं।

– अब JIPMAT 2021 Score Card सेक्शन में जाएं।|

– यहां ‘NTA JIPMAT 2021 Result’ के लिंक पर क्लिक करें।

– अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

– लॉगइन करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

– इसे डाउनलोड कर लें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें।