Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगान संकट के बीच मर्केल ने रद्द किया इजरायल दौरा


जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने अफगानिस्तान की स्थिति के कारण इजरायल की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। यहूदी राज्य के अधिकारियों ने पुष्टि की है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि मर्केल ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से कहा कि उन्हें अफगानिस्तान से जर्मन सैनिकों को निकालने के लिए जर्मनी में रहने के लिए यात्रा रद्द करने की जरूरत है।

बेनेट वर्तमान में अमेरिका में हैं। उन्होंने अपने होटल से मर्केल से बातचीत की आशा व्यक्त की कि अफगानिस्तान से वापसी सफल होगी।

कार्यालय ने अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें भविष्य में मर्केल की मेजबानी करने की उम्मीद है।

बेनेट के जून में पदभार संभालने के बाद से मर्केल शनिवार को अपनी पहली यरुशलम यात्रा पर इजरायल पहुंचने वाली थीं।

अपनी यात्रा के दौरान, वह बेनेट के साथ-साथ राष्ट्रपति आइजैक हजरेग से मिलने वाली थीं।