Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से निकाला,


  • लंदन, । यूके काबुल में फंसे अपने नागिरकों को बाहर निकालने के आखिरी पायदान पर पहुंच गया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान से अब बचे हुए लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया खत्म होने वाली है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ब्रिटिश सेना ने काबुल के हवाई अड्डे से लोगों को निकालने के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है। आगे मंत्रालय ने कहा कि अब ऐसे लोगों को निकालने पर ध्यान केंद्रित होगा, जिन्हें पहले ही जाने की मंजूरी मिल चुकी है और वे पहले से ही हवाई अड्डे पर हैं।

जैसे-जैसे अभियान समाप्त होगा आगे और हमलों का खतरा बढ़ेगा

रक्षा मंत्री बेन वालेस (Ben Wallace) ने एक बयान में कहा कि बेहद अफसोस है कि निकासी अभियान प्रक्रिया के दौरान सभी लोगों को नहीं निकाला जा सका। स्काई न्यूज टेलीविजन को बताया कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए आतंकी हमले में 13 यूएस सैनिक सहित 85 लोग मारे गए थे। जिसके चलते सैनिकों को निकासी अभियान को समाप्त करने में देरी हुई। आगे उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे अभियान समाप्त होगा, आगे और हमलों का खतरा बढ़ेगा।