Latest News खेल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 18 साल में बदले 3 क्लब, अब कर रहे हैं ‘घर वापसी’


  • दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) 12 साल बाद अपने सबसे पहले क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) में वापसी कर रहे हैं. रोनाल्डो ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. तबसे अब तक वह तीन क्लब के लिए खेल चुके हैं और एक बार फिर वहीं पहुंच गए हैं जहां से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी.

रोनाल्डो तीन क्लबों के साथ-साथ पुर्तगाल के लिए भी खेलते हैं. उन्होंने साल 2003 में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू किया. साल 2004 में अपनी टीम को यूरो कप जिताया था. हालांकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम को कभी फीफा वर्ल्ड कप जिता नहीं पाए. अपनी टीम के लिए उन्होंने अब तक 109 गोल किए हैं और सक्रिय फुटबॉलर्स में राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ शुरू हुई सफर

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एलेक्स फर्ग्यूसन ने साल 2003 में 18 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक अरब 23 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. साल 2006-07 में रोनाल्डो को इंग्लैंड का फुटबॉलर ऑफ द इयर चुना गया था. 2007-08 के सीजन में वह यूरोप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 42 गोल किए थे और इसी साल उन्हें बैलन डी’ओर का खिताब भी मिला था. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उन्होंने 291 मैचों में 118 गोल किए.

रियाल मैड्रिड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के बने

साल 2009 में उन्हें रियाल मैड्रिड ने उन्हें 110 मीलियन डॉलर यानि लगभग आठ अरब में खरीदा. साल 2011-12 में उन्होंने ला लिगा में 46 गोल किए और अपने क्लब को जीत दिलाई. इसके बाद साल 2013-14 में 17 गोल करके रियाल मैड्रिड को यूरो टाइटल जिताया. इस क्लब के साथ उन्होंने 2013,2014,2016 और 2017 में बैलन डी’ओर खिताब जीता था. क्लब को छोड़ने के समय वह 451 गोल के साथ उनके सर्वोच्च गोल स्कोरर बन गए थे.