- सना: यमन के दक्षिण में रविवार को एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर एक मिसाइल और विस्फोटक लदे ड्रोन से हमले में कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गई। सेना एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी प्रांत लाहज में अल-आनद अड्डे पर कम से कम तीन विस्फोट हुए।
इस अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार का नियंत्रण है। इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा सैनिक घायल हो गए। यमन 2014 से ही गृह युद्ध में उलझा है। अधिकारियों ने बताया कि अड्डे के प्रशिक्षण इलाके में एक बैलिस्टिक मिसाइल गिरा, जहां सुबह में दर्जनों सैनिक अभ्यास कर रहे थे।
अधिकारियों ने इसके लिए हुती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है। ये अधिकारी नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बात कर रहे थे क्योंकि ये मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। वहीं हुती के सैन्य प्रवक्ता ने न तो इस हमले की जिम्मेदारी ली और न ही इससे इनकार किया।