Latest News पटना बिहार

पीएम मैटेरियल के सवाल पर मंत्री पशुपति पारस ने दिया बयान,


  • पटना। सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए। इससे पहले भी एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बनी थी और इस बार भी बननी चाहिए। वहीं नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल वाले मुद्दे पर मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नीतीश कुमार में पीएम की सब योग्यता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोई वैकेंसी नहीं है तो इससे सब बात स्पष्ट हो जाती है। इसके अलावा पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए में जो फैसला होगा उसका मान्य होगा।

जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद सब कुछ प्रधानमंत्री पर छोड़ दिया गया है। जो प्रधानमंत्री फैसला लेंगे वो सबको मान्य होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भी यही कहा है कि सब प्रधानमंत्री के फैसले पर निर्भर है।

पीएम मैटेरियल के इस मुद्दे पर राजद ने कटाक्ष किया था। राजद ने कहा था कि मोदी जी जबरदस्ती आकर नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बनाएंगे तो बन जाएंगे वरना मोदी की जद में यू ही रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए राजद ने लगातार दो ट्वीट किये हैं।

ट्वीट कर राजद ने लिखा कि जदयू कहता है:- हमारे नेता में PM बनने औकात है लेकिन हिम्मत और हौसला नहीं है। मोदी जी जबरदस्ती आकर नीतीश कुमार को PM पद का दावेदार बनाएंगे तो बन जाएंगे वरना मोदी की ‘जद’ में ‘यू’ हीं रहेंगे। ठोंको ताली।