नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 36.4 प्रतिशत घटकर 1,160.60 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,757 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 19,274.39 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,494.87 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 3.44 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 5 प्रतिशत रही थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.74 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.09 प्रतिशत रहा था। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए घटकर 21,997.90 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 30,073.02 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 12,160.28 करोड़ रुपये से घटकर 4,609.83 करोड़ रुपये रह गया। बैंक का प्रावधान (कर को छोड़कर) और आकस्मिक खर्च बढ़कर 4,604.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,470.92 करोड़ रुपये रहा था।
Related Articles
Share Market Open भारतीय बाजार की सपाट हुई शुरुआत निफ्टी 18800 के करीब
Post Views: 389 नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को सुस्त हुई। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लगभग सपाट काम कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 63,389.63 अंक और एनएसई निफ्टी 18,821.85 अंक पर था। एनएसई पर सुबह 10 बजे तक 1359 शेयर हरे निशान में और 663 शेयर […]
FHRAI का निर्मला सीतारमण से आतिथ्य क्षेत्र के लिए ब्याज राहत योजना फिर लाने का आग्रह
Post Views: 864 मुंबई: होटल एवं रेस्तरां उद्योग के एक निकाय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आतिथ्य क्षेत्र के लिए चक्रवृद्धि तथा साधारण ब्याज के अंतर के बराबर अनुग्रह राशि भुगतान से जुड़ी योजना को छह महीने के लिए फिर लाने का आग्रह किया है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशंस ऑफ इंडिया एफएचआरएआई) […]
चंदा कोचर को कोर्ट ने दी जमानत
Post Views: 662 नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को मुंबई की एक अदालत से जमानत मिल गई है। अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को सशर्त जमानत देते हुए हिदायत दी कि वह उसकी अनुमति लिए बिना देश से बाहर नहीं जा सकती हैं। कोचर यहां […]