- मशहूर अभिनेता एवं ‘बिग बॉस-13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने गुरुवार को अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 40 वर्ष के थे। शुक्ला को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जुहू स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले की उनकी मौत हो चुकी थी। अभिनेता का गुरुवार को कूपर हॉस्पिटल में सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं अब उनके शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।
सिद्धार्थ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने राय नहीं दी है वहीं हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस से मौत की वजहों का पता चलेगा। इसके लिए विसरा को सुरक्षित रखा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं हैं। सिद्धार्थ का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होना है। उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में होगा। बताया जा रहा है कि ब्रह्मकुमारी में परमिशन ना मिलने की वजह से ओशिवारा में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
बता दें कि मुंबई में जन्मे अभिनेता के परिवार ने उनकी जनसंपर्क (पीआर) टीम के माध्यम से एक बयान जारी कर मीडिया से एक रेखा खींचने तथा “परिवार और प्रियजनों को शोक व्यक्त करने का मौका देने का अनुरोध किया है।” बयान में कहा गया, “हम सभी दुख में हैं। हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप। और हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें।”
शुक्ला ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से … ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ में निभाए अपने किरदार से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। यह एक दुखत इत्तेफाक है कि धारावाहिक बालिका वधू में उनकी सहकलाकार प्रत्युषा बनर्जी की मौत भी कम उम्र में ही हो गई थी। बनर्जी 2016 में मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकती मिली थीं। उस वक्त वह सिर्फ 24 साल की थीं।