Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड का बड़ा तोहफा,


  • माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर से दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है. कटरा पहुंचने वाले भक्त पैदल यात्रा के दौरान भी माता के दर्शनों से पहले उन्हें लगातार निहार सकेंगे. इसके लिए कटरा से भवन के रास्ते में श्राइन बोर्ड ने बड़े स्क्रीन वाले हाई टेक वीडियो वॉल (स्क्रीन) लगवाए हैं. श्राइन बोर्ड ने 6 बड़े हाई टेक वीडियो स्क्रीन कटरा से भवन के पैदल ट्रैक के बीच पड़ने वाले रास्तों पर लगवाए हैं. यात्रा के दौरान अगर कोई बच्चा या बुजुर्ग लापता हो जाता है या भटक जाता है उसकी जानकारी के लिए भी वीडियो वॉल का सहारा लिया जा रहा है. इसके अलावा स्क्रीन पर मौसम की जानकारी भी दी जाएगी.

6 रास्तों पर लगाई वीडियो स्क्रीन
पहली वीडियो वाल यात्रा शुरू होने से पहले बाणगंगा में लगाई गई है जबकि बाकी वीडियो वाल तारकोट मार्ग, सांझीछत, भैरों मार्ग, लंगर पॉइंट अर्ध कुंवारी में लगाई गई है. इन वीडियो वाल में सुबह शाम दोनों समय होने वाली आरती को लाइव दिखाया जा रहा है जिससे श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचने से पहले वीडियो वॉल के जरिये उनके दर्शन कर सकते हैं.